Harbhajan Singh played 103 Tests for India, where he took 417 wickets. The cricket fraternity on Saturday wished World Cup-winner Harbhajan Singh on his birthday. Leading the wishes was the BCCI as they posted on Twitter to showcase some of Harbhajan's finest achievements for India, including the famous hat-trick against Australia in 2001 in Kolkata.
Harbhajan Singh भारतीय क्रिकेट का वो नाम जिसकी एक समय वर्ल्ड क्रिकेट में तूती बोलती थी, उन्होने भारत को कई एतिहासिक जीत दिलाई है, जिसमें 2001 में खेला गया कोलकाता टेस्ट, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में उनका योगदान, भारतीय क्रिकेट में उनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज रहेगा। भज्जी ने अपना डेब्यू साल 1998 में किया था हालांकि अभी तक उन्होने संन्यास का ऐलान नहीं किया है, अंतिम टेस्ट मैच खेले जाने तक उन्होंने 103 मुकाबले खेले जिसमें 417 टेस्ट विकेट हासिल किए। 3 जुलाई को Harbhajan Singh अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं।
#HarbhajanSingh #Birthday #Records